आणंद (गुजरात)। अल्प्राजोलम टेबलेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। मौके से 107 करोड़ रुपये की दवाएं जब्त कर कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने आणंद जिले में की।
यह है मामला
एटीएस की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आणंद जिले मे अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर इस फैक्ट्री से 107 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित अल्प्राजोलम दवा भी बरामद की है। पता चला कि आरोपियों ने खंभात शहर के पास एक फैक्ट्री किराये पर ली थी। ये नींद की गोलियों में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ अल्प्राजोलम का निर्माण कर रहे थे।
एटीएस के एसीपी हर्ष उपाध्याय के अनुसार अल्प्राजोलम एक मनोरोगी पदार्थ के रूप में इसके दुरुपयोग के कारण एनडीपीएस एक्ट के दायरे में आता है।