हाथरस (उप्र)। विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का सैंपल जांच में फेल पाया गया है। इसका सैंपल सासनी स्थित वेयर हाउस से लिया गया था। औषधि विभाग ने सरकारी अस्पतालों में यह दवा मरीजों को बांटने पर रोक लगा दी है। इन दवाओं कों अब वापस भेजा जाएगा।
यह है मामला
औषधि विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सासनी स्थित वेयर हाउस से दवाओं के 13 सैंपल लिए थे। इनमें से विटामिन बी कॉम्पेक्स दवा का सैंपल जांच में मानकों के अनुरूप नहीं आया है। इसके चलते औषधि विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में इस दवा के वितरण पर रोक लगा दी गई है। कहा गया है कि विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की सभी दवाएं सरकारी अस्पतालों से हटाकर लखनऊ वापस की जाएगी।
औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि वेयर हाउस से दवाओं के 13 सैंपल लिए गए थे। इसमें से विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का सैंपल जांच में फेल पाया गया है। अभी तीन सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।