उधमपुर। मेडिकल स्टोर पर दवाओं की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। इसके चलते स्टोर को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस ने सहायक औषधि नियंत्रक के साथ मिलकर घोरड़ी स्थित ग्लोबल हेल्थ केयर पर की। जांच के दौरान दवाओं का उचित रिकॉर्ड न रखने और वैध नुस्खों के बिना दवाएं बेचने की बात उजागर हुई। इस आरोप में मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।

यह है मामला

सहायक औषधि नियंत्रक ने पुलिस के साथ मिलकर घोरड़ी स्थित ग्लोबल हेल्थ केयर पर दबिश दी। टीम ने मेडिकल स्टोर के मालिक अनिल शर्मा निवासी रामनगर के पास से प्रीगैबलिन कैप्सूल के पैकेट बरामद किए। संचालक के पास इनका कोई बिक्री या खरीद रिकॉर्ड या वैध चिकित्सकीय नुस्खा नहीं मिला। पुलिस ने सभी दवा दुकानदारों को नियंत्रित दवाओं की बिक्री से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी जारी की है। इन मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।