खोरधा (ओडिशा)। लाइसेंस के बिना दवाओं की अवैध बिक्री का पर्दाफाश हुआ है। ड्रग्स स्क्वाड ने बानापुर बाजार में अवैध दवा व्यापार का पर्दाफाश किया है। यहां एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाएं बिना वैध लाइसेंस के बेची जा रही थीं। यह अवैध धंधा खुलेआम चल रहा था।
यह है मामला
सूचना मिलने पर ड्रग्स स्क्वाड की चार सदस्यीय टीम ने बाजार पर छापा मारा। अधिकारियों ने आरोग्य सदन नाम से चल रही दुकान से 60 से 65 प्रकार की एलोपैथिक और होम्योपैथिक दवाएं जब्त कीं। बिना लाइसेंस के दुकान ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए साइनबोर्ड का इस्तेमाल कर रही थी।
दुकान पर छापे के अलावा मालिक के आवास की भी तलाशी ली। यहां से बड़ी मात्रा में बिना लाइसेंस वाली दवाएं और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। खुर्दा के सहायक औषधि नियंत्रक सुदर्शन बिस्वाल ने बताया कि बानापुर में अवैध दवा कारोबार चल रहा था। इससे दवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी। जांच के दौरान पता चला कि दुकान बिना वैध लाइसेंस के चल रही थी। आयुर्वेदिक भवन के रूप में पंजीकृत होने के बावजूद, यह दुकान एलोपैथिक दवाएं बेच रही थी। इन्हें जब्त कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी अनुमति के बिना कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










