नई दिल्ली। कैंसर के इलाज में इम्यूनोथेरेपी दवा ने कमाल दिखाया है। एक नई चिकित्सा पद्धति इम्यूनोथेरेपी उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है। इम्यूनोथेरेपी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर के खिलाफ मजबूत किया जाता है। यह सीधे कैंसर कोशिकाओं पर हमला करती है और स्वस्थ कोशिकाओं को अपेक्षाकृत कम नुकसान पहुंचाती है। इसके शुरुआती परीक्षणों में चौंकाने वाले परिणाम दिखाए हैं।

वैज्ञानिकों ने सीडी 40 एगोनिस्ट एंटीबॉडीज नामक दवाओं का नया संस्करण विकसित किया है। अमेरिका की रॉकफेलर यूनिवर्सिटी की टीम ने इसका उन्नत रूप विकसित किया। नई दवा 2141-V11 ने पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षणों में सकारात्मक परिणाम दिए।

परीक्षण में शामिल 12 मरीजों में से 6 के ट्यूमर छोटे हो गए। इनमें से 2 मरीजों में ट्यूमर पूरी तरह खत्म हो गया। 2141-V11 ने पूरे शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया। यही कारण है कि विशेषज्ञों ने इसे ‘अप्रत्याशित नतीजे’ बताया है।