गगरेट (हिमाचल प्रदेश)। प्राइवेट अस्पताल और मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान भारी गड़बड़ी पाई गई हैं। इसके चलते अस्पताल संचालक को नोटिस सौंपा गया है।
यह है मामला
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत मिलने पर गगरेट के कलोह में स्थित एक निजी अस्पताल व मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई गई। टीम ने पाया कि उक्त निजी अस्पताल व मेडिकल स्टोर में बड़े पैमाने पर पड़ोसी राज्य पंजाब से दवाइयां खरीदी गई हैं और इनमें कई दवाओं की बिक्री का रिकॉर्ड मौजूद नहीं मिला। अस्पताल में टीबी और एचआईवी संक्रमित मरीजों की जांच के लिए उपयोग होने वाली किटें भी मिली, जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं था।
शिकायत में बताया गया था कि उक्त अस्पताल का लाइसैेस एक महिला चिकित्सक के नाम पर है, जबकि वहां पर इलाज कोई और करता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब उक्त अस्पताल की महिला डाक्टर से दवा संबंधी सवाल पूछे तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।
अस्पताल में प्रयोगशाला के साथ-साथ मेडिकल स्टोर का भी संचालन मिला। स्टोर में कई ऐसी दवाएं भी पाई गई हैं, जोकि प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं और उनका रिकॉर्ड एच 1 रजिस्टर में रखना अनिवार्य है।
सीएमओ डा. संजीव वर्मा ने उक्त अस्पताल को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के अलावा बेची गईं दवाओं का रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने के लिए 2 दिन का समय दिया है। विभाग द्वारा उक्त मामले की रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।