रोपड़ (पंजाब)। नशीली दवा की तस्करी करने पर जेल कांस्टेबल को अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जिला जेल में नशीली दवाओं व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।आरोपी कर्मचारी कांस्टेबल कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 101 ग्राम चरस, 154 नशीली कैप्सूल, 80 नशीली गोलियां व 6 तंबाकू रैपर बरामद किए गए हैं।
यह है मामला
एसएसपी गुलनीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेल के अंदर ड्यूटी पर तैनात बंदी कुलदीप सिंह निवासी जालंधर से प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद हुईं थीं। उसके खिलाफ थाना सिटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके साथी कैदी आसिफ निवासी बरेली व कैदी कबीर निवासी संबल (उत्तर प्रदेश) और सुखराम सिंह निवासी जालंधर, कैदी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी करतार नगर बटाला को गिरफ्तार किया। एक आरोपी मुमताज आलम निवासी कंबाला, जिला मोहाली की गिरफ्तारी लंबित है, जिसकी गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी। इसी कड़ी में आरोपी गुरप्रीत सिंह निवासी डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है।