उरई। जन औषधि केंद्र पर दबिश देकर दवा बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई जेनेरिक के बजाय ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं बेचने पर की गई।

औषधि विभाग ने राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में संचालित जन औषधि केंद्र पर रेड की। हालांकि निरीक्षण के दौरान केंद्र पर कोई ब्रांडेड दवा नहीं मिली। लेकिन शिकायत के चलते जांच पूरी होने तक जन औषधि केंद्र में दवा बिक्री रोक दी है। झांसी मंडल के सहायक आयुक्त औषधि दीपक शर्मा ने औषधि निरीक्षक देवयानी दुबे के साथ निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र का वीडियो प्राप्त हुआ था। इसमें दावा किया गया था कि यहां जेनेरिक के स्थान पर ब्रांडेड दवाएं बेची जा रही हंै।

निरीक्षण के दौरान टीम ने दवाओं का सत्यापन किया। मौके पर कोई भी ब्रांडेड दवा नहीं मिली। विभाग ने जांच पूरी होने तक दवा बिक्री रोक दी है। पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम ने मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित पीतांबरा मेडिकल स्टोर पर भी जांच की। वहां पर कफ सिरप मिला। इस पर टीम ने यहां पर भी बिक्री पर रोक लगा दी। यहां मिला कफ सिरप कोडीनयुक्त नहीं था। लेकिन कफ सिरप की बिक्री चिकित्सक के पर्चे पर ही करने के निर्देश है। बिक्री में गड़बडी पर यहां कार्रवाई की गई है।