जसपुर (काशीपुर)। एक्सपायरी दवा मिलने पर सरकारी अस्पताल में खुला जन औषधि केंद्र सील कर दिया गया है। यहां ब्लड प्रेशर और खून पतला करने की कुछ दवाइयां एक्सपायर पाई गई। एसडीएम ने उक्त जन औषधि केंद्र को सील करा दिया। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम चतर सिंह चौहान ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। वे अस्पताल परिसर में खुलेे जन औषधि केंद्र पर पहुंचे। एसडीएम ने इसी केंद्र की दूसरी दुकान में दवाओं की एक्सपायरी डेट को जांचा। इस दौरान दुकान में एस्प्रिन (खून पतला करने की दवा) और रेनीपिल (बीपी की गोली) आदि दवाओं के कुछ पत्ते एक्सपायरी डेट के मिले।
इसके चलते एसडीएम ने तत्काल इस दुकान को सील करा दिया। बताया गया है कि इस जन औषधि केंद्र का लाइसेंस काशीपुर की हरजिंदर पाल कौर के नाम पर है।