भिलाई। नशीली दवा के मुख्य तस्कर को पुलिस ने उड़ीसा से अरेस्ट कर िलया है। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत यह सफलता मिली। पूर्व में भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की है।

यह है मामला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि 3 नवंबर को मुखबिर से सूचना िमली थी। शिक्षक नगर दुर्ग निवासी शाहिल यादव एवं केलाबाड़ी दुर्ग निवासी फैजान अहमद को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करने पर पकड़ा गया था। आरोपियों के कब्जे से ट्रामाडोल कुल 39 स्ट्रीप, जिसमें 372 नग कैप्सूल को जब्त िकया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों ने बताया कि उक्त नशीली टेबलेट कैप्सूल को आरोपी अमजद खान ने उड़ीसा से खरीदा था। अमजद खान निवासी कांटाभांजी उड़ीसा की गिरफ्तारी हेतु टीम को उड़ीसा भेजा गया। टीम ने आरोपी अमजद खान निवासी धोवीपारा, जिला बलांगीर को उसके निवास से पकड़ा। आरोपी ने उड़ीसा से दुर्ग आकर नशीली टेबलेट व कैप्सूल बेचना स्वीकार किया है। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।