जयपुर (राजस्थान)। केयसंस फ़ार्मा की सरना डूंगर में फैक्ट्री पर रेड की गई है। इस पर पहले ताला जड़ा गया था। केंद्रीय आयुष कमेटी ने ताला खुलवाकर फैक्ट्री की जांच की। टीम ने दस्तावेजों को जांचा और पूछताछ के बाद सैंपल लिए हैं।
साथ ले गए दस्तावेज और सैंपल
कमेटी ने फैक्ट्री के रिकॉर्ड, उत्पादन प्रक्रिया और दवा की गुणवत्ता से जुड़ी जानकारी ली। जांच दल ने सिरप निर्माण में इस्तेमाल कच्चे माल और उसकी टेस्टिंग प्रक्रिया को समझा। टीम ने कई सैंपल अपने साथ जांच के लिए साथ ले गए हैं। साथ ही दवाईयों से जुड़ी दस्तावेज भी साथ ले गए हैं।
फैक्ट्री के भीतर टीम ने उत्पादन यूनिट और स्टोरेज एरिया दोनों का निरीक्षण किया। सदस्यों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वे बिना बयान दिए रवाना हो गए। दरअसल राजस्थान में खांसी की सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामलों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे कई केस सामने आए, जिनमें बच्चों की तबीयत सिरप पीने के बाद बिगड़ी थी। चार बच्चों की मौत भी हुई है। राज्य सरकार ने इस मामले में केयसंस फ़ार्मा की सभी दवाओं पर रोक लगा दी थी।
            
		








