देवरिया (उप्र)। नकली दवा बेचने के आरोप में दो दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। बिहार बॉर्डर से सटे इलाकों में नकली दवाओं का धंधा मजबूत हो रहा है। दिल्ली पुलिस की टीम को गोरखपुर के भालोटिया मार्केट से इनपुट मिला था। इसके आधार पर भिंगारी बाजार स्थित प्रजापति मेडिकल हॉल पर छापा मारा था। अब इस दुकान का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।

वहीं, अकटही बाजार के जेके मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी गड़बड़ी के कारण एक सप्ताह के लिए निलंबित किया है। जल्द कुछ और दुकानों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

गोरखपुर के भालोटिया मार्केट से बड़ी मात्रा में कफ सिरप और नकली दवाएं बिहार भेजी जा रही हैं। दवाओं की यह सप्लाई बॉर्डर इलाके में खुली दवा की दुकानों के जरिए हो रही है। अगस्त में नशीली और नकली दवाओं की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम गोरखपुर के भालोटिया मार्केट आई थी। टीम को वहां से दवाओं की खेप देवरिया जिले की कुछ दुकानों को भेजने की जानकारी मिली थी। इस आधार पर टीम खामपार थाना क्षेत्र के भिंगारी बाजार पहुंची थी।

प्रजापति मेडिकल स्टोर और प्रजापति मेडिकल हॉल को सील कर दिया था। बाद में प्रजापति मेडिकल स्टोर को खोलने की अनुमति दे दी गई थी। लेकिन प्रजापति मेडिकल हॉल में मिली गड़बड़ी के आधार पर अब उसका लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। उधर, अकटही बाजार स्थित जेके मेडिकल स्टोर की जांच में भी कमियां मिली। इसके बाद उसका लाइसेंस एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। ड्रग विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं हुआ तो स्थायी कार्रवाई की जाएगी।