जम्मू। नशीली दवा के अवैध व्यापार में चार फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान ये चारों कंपनियां टापेंटाडॉल और प्रेगाबालिन जैसी नशीली दवाओं की अवैध खरीद-फरोख्त करती पाई गईं।

इनमें राजौरी स्थित हेल्थवेज फार्मा, बारामूला की न्यूजीन फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं एन टी ट्रेडर्स और श्रीनगर की एसेंस फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम शामिल हैं। यह निर्णय इन थोक विक्रेताओं के परिसरों में निरीक्षण के बाद लिया गया।

राज्य औषधि नियंत्रक एवं लाइसेंसिंग प्राधिकारी लोटिका खजूरिया ने बताया कि उन्होंने आवश्यक क्रय-विक्रय पंजीकरण भी नहीं रखा थी। अधिकारी ने कहा कि इन कंपनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई विभाग की जनस्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कानून की अनदेखी कर नशीली दवाओं के दुरुपयोग में संलिप्त किसी भी गतिविधि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।