सवाई माधोपुर (राजस्थान)। तीन दवा दुकानदारों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं और दो मेडिकल स्टोर संचालकों के कैंसिल किए हैं। सहायक औषधि नियन्त्रक एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी चन्द्र प्रकाश जाटव को मेडिकल स्टोर्स पर निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिली थीं।

यह है मामला

सहायक औषधि नियन्त्रक एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी चन्द्र प्रकाश जाटव को मेडिकल स्टोर्स पर निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिली थीं। अनियमितताओं के चलते यह कार्रवाई की गई है। मैसर्स गंगा मेडिकल गंगापुर सिटी व मैसर्स न्यू सिद्धार्थ मेडिकोज एण्ड जनरल स्टोर सवाई माधोपुर का खुदरा औषधि लाइसेंस 15 से 19 अप्रैल तक पांच दिन के लिए सस्पेंड किया है।

इनके अलावा, मैसर्स लाइफ केयर मेडिकल एण्ड सर्जिकल सदर बाजार सवाई माधोपुर का लाइसेंस 15 अप्रैल से चार मई, 2025 तक 20 दिन के लिए निलम्बित किया गया है। वहीं, मैसर्स निया मेडिकल स्टोर सवाई माधोपुर को नोटिस का जवाब नहीं भिजवाने पर इस फर्म का खुदरा औषधि लाईसेंस तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया है। इसी तरह मैसर्स वनेक्स हैल्थ केयर लिमिटेड गंगापुर सिटी का खुदरा औषधि लाइसेंस तुरन्त प्रभाव से कैंसिल किया गया है।