लखनऊ। नशीली दवाओं की अवैध ब्रिकी मामले में दो डिस्ट्रीब्यूटर के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) की छापेमारी के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने दोनों मेडिकल स्टोर में दवाओं की जांच की।

इसमें बड़ी तादाद में गड़बड़ी मिली थी। अमीनाबाद के नया गांव स्थित मेडिसिन मार्केट में न्यू मंगलम एजेंसी थोक दवा की आपूर्ति करती थी। कोमल शुक्ला एजेंसी की प्रोपराइटर हैं। एफएसडीए के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने बताया कि सीबीएन ने न्यू मंगलम में छापेमारी की थी। इसमें नॉरकोटिक्स दवाओं के विक्रय संबंधी रिकार्ड नहीं मिले थे। इसके बाद फर्म का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

इसी तरह राजाजीपुरम के मेसर्स श्याम एजेंसी के प्रोपराइटर आशीष कुमार त्रिपाठी हैं। यहां भी सीबीएन ने छापेमारी की। उसके बाद जांच कराई गई। अवैध तरीके से नारकोटिक्स दवाओं की बड़े पैमाने पर बेच खरीद-फरोख्त मिली थी। इसके बाद लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।