Lupin: दिग्गज फार्मा कंपनी ल्यूपिन (Lupin) को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर (USFDA) की ओर से नई दवा की मंजूरी प्राप्त हो गई है। दरअसल, ल्यूपिन को USFDA ने Tiotropium Bromide Inhalation Powder यानी टियोट्रोपियम ब्रोमाइड इनहेलेशन पाउडर दवा की अर्जी को मंजूरी दे दी है। यह दवा Spiriva® HandiHaler यानी स्प्रिवा हैंडीहेलर की जेनरिक दवा को मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। यह 18 mcg/कैप्सूल क्षमता में उपलब्ध होगी। इस दवा का निर्माण भारत में होगा।
Lupin की इस दवा का इस्तेमाल COPD में होगा
ल्यूपिन की Tiotropium Bromide Inhalation Powder यानी टियोट्रोपियम ब्रोमाइड इनहेलेशन पाउडर दवा का इस्तेमाल COPD, Chronic obstructive pulmonary disease (क्रोनिक ओब्सट्रक्टिव पलमोनरी डिजिज) के इलाज में किया जायेगा। इस दवा का उत्पादन ल्यूपिन के मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में स्थित पीथमपुरा (Pithampura) इकाई में किया जायेगा।
यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिलने से काफी खुश है कंपनी
ल्यूपिन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीता गुप्ता ने दवा की मंजूरी पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि हम जेनरिक दवा स्प्रिवा हैंडीहेलर के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिलने से काफी खुश हैं। यह मरीजों को पूरी दुनिया में उनकी जरूरतों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यूएसएफडीए से इस दवा की जेनरिक न केवल पहली मंजूरी है बल्कि भारत से पहली डीपीआई (DPI) मंजूरी भी है। कंपनी के सांस से जुड़े दवाओं के फ्रेंचाइजी को वैश्विक स्तर पर ले जाने की यात्रा में एक बड़ा मुकाम है।
ये भी पढ़ें- Med Plus 500 से अधिक दवाओं को 50 से 80 प्रतिशत छूट के साथ बेचेगी
बता दें कि ल्यूपिन एक नवाचार-आधारित अंतरराष्ट्रीय (International Pharma Company) दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई (Mumbai) में स्थित है। कंपनी अमेरिका, भारत, दक्षिण अफ्रीका और एशिया प्रशांत (एपीएसी), लैटिन अमेरिका (एलएटीएएम), यूरोप और 100 से अधिक बाजारों में ब्रांडेड और जेनेरिक फॉर्मूलेशन, जैव प्रौद्योगिकी उत्पादों और एपीआई की एक विस्तृत श्रृंखला का विकास और व्यावसायीकरण करती है।