खडग़पुर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। नकली दवा बेच रहे युवक को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद उसे स्थानीय पुलिय के हवाले कर दिया। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गिलागेडिय़ा इलाके में नामी कंपनी की नकली दवा बेचने आये युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक का नाम सौरभ देव है। वह नारायणगढ़ थाना के भद्रकाली इलाके का निवासी है।
सौरभ ने केशियारी के एक कृषि दवा बिक्री करने वाले दुकानदार को व्हाट्सप के जरिए नामी कंपनी की दवा का फोटो भेजा। दुकानदार ने उसे दुकान में बुलाया। सौरभ ने दुकानदार को प्रलोभन देते हुए बताया कि नामी कंपनी के पॉकेट में जो दवा है, वह नकली है। वह किसानों को बिक्री करे और ज्यादा मुनाफा कमाये। दुकानदार ने चालाकी के साथ इस बारे लोगों को जानकारी देकर भीड़ को बुलाया।
उन्होंने युवक को बंधक बनाया। घटना की जानकारी पुलिस और दवा कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी गई। जानकारी के बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लेकर गयी। दवा कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी जायेगी।