मुंबई। दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने अपने स्वामित्व वाली भारत सीरम्स का हिस्सा कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड के पास गिरवी रख दिया है। बताया गया है कि यह कदम 10 अक्टूबर को क्रियान्वित तीन डिबेंचर ट्रस्ट डीड्स की व्यवस्था के तहत उठाया गया। 39.68 फीसदी हिस्सा गिरवी रखने से 5,000 करोड़ के गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करना संभव हुआ।
इस करार को 14 नवंबर को औपचारिक रूप दिया गया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि बीएसवी के इक्विटी शेयर तब तक गिरवी रहेंगे, जब तक कि एनसीडी का निपटान नहीं होता। कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप एनसीडी धारकों के लाभ के लिए कॉमन सिक्योरिटी ट्रस्टी के तौर पर काम करेगा।
गौरतलब है कि सितंबर में मैनकाइंड फार्मा ने ऐलान किया था कि वह एनसीडी और वाणिज्यिक प्रतिभूतियों के निजी नियोजन के आधार पर 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। मैनकाइंड फार्मा ने 23 अक्टूबर को बीएसवी के पूर्ण स्वामित्व का अधिग्रहण किया था। गिरवी के जरिये जुटाई गई रकम से मैनकाइंड फार्मा की रणनीतिक पहल और वृद्धि योजना को सहारा मिलने की उम्मीद है।