नई दिल्ली। मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरक्लोसिस (MDR-TB) के लिए अत्यधिक प्रभावी BPaLM दवा को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंजूरी दी है। इस दवा में एक नई एंटी-टीबी दवा शामिल है जिसका नाम प्रीटोमैनिड है। इसे बेडाक्विलाइन और लाइनज़ोलिड (मोक्सीफ्लोक्सासिन के साथ/बिना) के साथ मिलाया गया है।

गौरतलब है कि प्रीटोमैनिड को पहले ही भारत में उपयोग के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा अप्रूव और लाइसेंस दिया जा चुका है।

चार दवाओं का संयोजन

बताया गया है कि BPaLM में बेडाक्विलिन, प्रीटोमैनिड, लाइनज़ोलिड और मोक्सीफ्लोक्सासिन नामक चार दवाओं का संयोजन शामिल है। यह दवा पिछली एमडीआर-टीबी इलाज प्रक्रिया की तुलना में सुरक्षित, अधिक प्रभावी और तेज असर करेगी। जबकि पहले एमडीआर-टीबी का इलाज 20 महीने तक चलता था और इसके गंभीर दुष्प्रभाव भी थे लेकिन BPaLM दवा प्रतिरोधी टीबी को केवल छह महीने में ठीक कर सकती है।