उधमपुर। प्रतिबंधित दवा की बिक्री करने पर मेडिकल शॉप को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी से जुड़े मामले की जांच के दौरान की गई।

यह है मामला

शेर-ए-कश्मीर पुलिस एकेडमी के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया था। उसकी पहचान क्रिश्चियन कॉलोनी निवासी माइकल जैक्सन के रूप में हुई। उसकी तलाशी में 5.5 ग्राम नशीला पदार्थ मिला, जिसके हेरोइन होने की आशंका है। आरोपी के कब्जे में 66 प्रीगेबेलियन कैप्सूल वाली सात ब्लिस्टर स्ट्रिप्स भी मिली। इसके चलते आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह प्रतिबंधित प्रीगेबेलियन कैप्सूल वन कार्यालय के पास पीर बाबा के सामने स्थित साईं मेडिकोज केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट से खरीदकर लाया था। पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की एक संयुक्त टीम ने परिसर का निरीक्षण कर दवा दुकान को स्थायी रूप से सील कर दिया है। मेडिकल स्टोर के संचालक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।