भावलखेड़ा, शाहजहांपुर (उप्र)। प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालक को अरेस्ट किया है। यह कार्रवाई मिश्रीपुर चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक शालिनी मित्रा ने की। जांच के दौरान स्टोर पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं मिली। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में ले लिया।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल स्टोर की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। वहां जांच करने पर कई दवाएं बिना बिल के रखी मिलीं। टीम को वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित और नशीली दवाएं भी मिली हैं। इन्हें जब्त कर लिया गया। बाद में मेडिकल स्टोर संचालक को बरामद दवाओं के साथ थाने ले जाया गया। बरामद दवाओं की जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए हैं। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर के साथ पुलिस टीम को भेजा गया था। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लिया है।










