ओढां, सिरसा (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर संचालक को नशीले कैप्सूल की खेप समेत पकड़ा गया है। पुलिस और गुप्तचर विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव ओढ़ां में घुकांवाली रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान मेडिकल संचालक मंदीप सिंह को जीप में नशीले कैप्सूल की खेप समेत अरेस्ट किया। जांच के दौरान दो पेटियों में भरे नशीले 48, 435 कैप्सूल (सिग्नेचर) बरामद हुए। जीप सवार आरोपी जसविन्द्र उर्फ जस्सू, निवासी गांव जलालआना कैप्सूलों से संबंधित कोई बिल नहीं दिखा पाया।

यह है मामला

ओढ़ां थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव जलालआना में सिधू मेडिकल स्टोर व गांव ओढ़ां में स्थित जस्स मेडिकल हाल पर बड़े स्तर पर नशीली दवाइयां बेची जा रही हैं। जस्स मेडिकल स्टोर का संचालक जसविन्द्र उर्फ जस्सू जीप में नशीली दवाइयां लेकर ओढ़ां की तरफ आ रहा है।

इसके बाद पुलिस ने ओढ़ां में घुकांवाली रोड पर नाकाबंदी कर आरोपी की जीप को रोक लिया। जीप की तलाशी ली, तो उसमें से 2 पेटियां बरामद हुई, जिनमें 48, 435 नशीले कैप्सूल मिले। आरोपी जसविन्द्र उर्फ जस्सू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।