चंबा। नारकोटिक्स की दवाइयां बेचने पर एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है और दुकान को 15 दिनों के लिए सील किया गया है। भरमौर में आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को नारकोटिक्स की दवाइयां बेचने की अनुमति हमेशा के लिए कैंसिल कर दी गई है।

यह है मामला

स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि भरमौर में एक मेडिकल स्टोर संचालक को नारकोटिक्स दवाइयों की बिक्री का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए थे। विभाग ने दुकान में दवाइयों की बिक्री का रिकॉर्ड जांचा तो वहां नशीली दवाइयों से संबंधित रिकॉर्ड सही नहीं मिला।

इसके चलते दवा दुकानदार का ड्रग लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले चंबा में छह अन्य केमिस्ट के लाइसेंस सस्पेंड किए जा चुके हैं। ऐसे में भरमौर में एक ओर केमिस्ट का लाइसेंस सस्पेंड होने से अन्य केमिस्ट में हडक़ंप मच गया है। जिले में दवाइयां बेचने वाले अधिकतर केमिस्ट नारकोटिक्स की दवाएं भी मरीजों को बेचते हैं।