सीधी (मध्यप्रदेश)। एक्सपायरी दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई टिकरी में कृष्णा मेडिकल स्टोर पर की। छापेमारी में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। मौके पर एक्सपायरी दवाइयों की बिक्री और अवैध रूप से मरीजों का इलाज करते पाया गया। इसके बाद विभाग ने मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को दुकान से 20 से अधिक एक्सपायरी दवाइयां मिलीं। इनका लोगों को वितरण किया जाना उनकी जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा गंभीर अपराध है। वहीं, टीम ने मौके पर दो लोगों का इलाज चलते हुए पाया। जबकि नियमों के अनुसार मेडिकल स्टोर संचालक को केवल दवा बेचने की अनुमति होती है। इलाज करने या मरीज देखकर दवा लिखने का अधिकार केवल प्रमाणित डॉक्टर को होता है। इस प्रकार मेडिकल स्टोर में इलाज किया जाना कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।
बीएमओ डॉ. संदीप शुक्ला स्वयं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार ऐसी कार्रवाइयां कर रहा है। इससे मेडिकल क्षेत्र में फैली अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जाता है। उन्होंने कहा कि मरीजों की जान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं। प्रशासन ऐसे मामलों में सख्ती जारी रखेगा।










