गरियाबंद (छत्तीसगढ़)। खांसी की दवा नकली मिलने पर मेडिकल स्टोर सील करने का मामला प्रकाश में आया है। खाद्य और औषधि विभाग ने यह कार्रवाई की। आरोपी कुलेश्वर मेडिकल स्टोर्स के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह प्रदेश में नकली दवाओं के व्यापार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

यह है मामला

फूड एंड ड्रग विभाग ने गरियाबंद जिले के राजिम स्थित कुलेश्वर मेडिकल स्टोर से बेस्टो कॉफ ड्राई कॉफ फॉर्मूला नामक सिरप का सैंपल लिया था। जांच में यह पाया गया कि सिरप के लेबल पर बैच नंबर, निर्माण तिथि और एक्सपायरी तिथि नहीं थी। इससे इसे संदिग्ध माना गया।

जब इस सिरप को औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा तो यह अवमानक (फर्जी) पाया गया। विभाग ने इसके निर्माता से संपर्क किया। उसने इसे अपना उत्पाद मानने से साफ इनकार कर दिया। इससे यह सिद्ध हो गया कि सिरप नकली था। यह सिरप वही है, जिसे राजस्थान में समान सामग्री वाले सिरप से बच्चों की मौतें हो चुकी हैं। अक्टूबर में इस स्टोर को सील कर दिया गया था और लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था।

विभाग ने आरोपी सीताराम साहू को गिरफ्तार किया। विभागीय मंत्री और सचिव के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है। औषधि निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि नकली दवाओं का व्यापार जन स्वास्थ्य के लिए घातक है।