सोनभद्र। मेडिकल स्टोर का संचालन बिना लाइसेंस के करने पर सील कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने घोरावल क्षेत्र में यह कार्रवई की।

यह है मामला

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को गुप्त सूचना मिली कि शिवद्वार के कुंडा हिरनखुरी में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है। विभाग की टीम ने मौके पर दबिश देकर उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। टीम को दो दवाइयां संदिग्ध मिली, जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।

नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य व शिवद्वार चौकी इंचार्ज रामज्ञान यादव ने घोरावल क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने कुंडा हिरनखुरी, शिवद्वार स्थित वाराणसी दवा खाना की जांच की गई। पता चला कि मोहम्मद मुस्तफा अहमद फारूकी की तरफ से बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा था। मेडिकल स्टोर में अवैध दवाएं मिली। इनका मूल्य लगभग 60 हजार बताया गया। लाइसेंस नहीं होने से मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया। साथ ही दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि लैब की जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवई अमल में लाई जाएगी।