बहादुरगढ़ झज्जर (हरियाणा)। एमटीपी किट बेचने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी केमिस्ट को पुलिस के हवाले किया है। उसके खिलाफ सेक्टर-6 थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-2 मोड़ के निकट एक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गर्भपात की दवा दी जाती है। दरअसल, एक महिला ने यहां से एमटीपी किट ली थी। दवा ने काम नहीं किया तो उसने ही डिपार्टमेंट को शिकायत दी। जिसके बाद कार्रवाई की योजना बनी। सिविल सर्जन झज्जर की ओर से टीम गठित की गई।
टीम ने उसी शिकायतकर्ता महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर पर भेजा। महिला ने कहा कि आपने जो किट दी थी उसने असर नहीं किया। इसके बाद स्टोर पर मौजूद शख्स ने 900 रुपये लेकर एक और किट उसे दे दी। इसके बाद टीम ने छापा मार दिया।
डॉ. संदीप दलाल ने कहा कि मौके पर मिले आरोपी केमिस्ट राकेश के पास मेडिकल स्टोर चलाने की कोई डिग्री नहीं है। इस स्टोर का मालिक कोई अन्य है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। आगे भी इस तरह की छापवर कार्रवाई जारी रहेगी।










