पटना (बिहार)। ब्रांडेड कंपनियों की दवाइयां और नकली रैपर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना पर फतुहा में महारानी चौक के पास गोविंदपुर इलाके से एक बंद मकान में रेड की। मौके से कई ब्रांडेड कंपनियों की अंग्रेजी दवाएं और नकली रेपर बरामद किए हैं।

यह है मामला

जिला औषधि नियंत्रक (ग्रामीण) श्वेता रानी ने बताया कि ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी ने पुलिस व औषधि विभाग को सूचना दी थी। इसके चलते ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम गठित की और पुलिस के साथ फतुहा में गोविंदपुर इलाके के एक बंद मकान में छापेमारी की। मकान से ब्रांडेड कंपनियों के संदिग्ध रैपर व दवाओं को जब्त कर लिया गया।
जब्त किए सामान में हिमालय वेलनेस कंपनी का लिव 52 समेत करीब 200 कंपनियों की दवा भरी सीसी, क्रीम और विभिन्न कंपनियों के हजारों दवा के रैपर बरामद किए।

जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति ने गोविंदपुर बाजार में 12 जनवरी को एक कमरा किराए पर लिया था। 31 जनवरी को भारी मात्रा में दवाएं और संबंधित रैपर लाया था। इतने सारे रैपर से स्पष्ट है कि कमरे से दवाओं का गोरखधंधा चल रहा था। फतुहा पुलिस मुख्य आरोपी की जांच में जुटी है। बंद मकान अनोज कुमार का बताया गया है। बरामद दवा की जांच की जायेगी कि वह नकली है या असली। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जायेगी।