मोगा (पंजाब)। नशीली गोली और कैप्सूल बेचने की फिराक में दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सीआईए स्टाफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1950 नशीली गोलियां और 700 प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद किए। वहीं, एक अन्य आरोपी को बैंकवर्ड लिंक से गिरफ्तार किया गया है।

यह है मामला

डीएसपी लवदीप सिंह गिल ने बताया कि सीआईए स्टाफ मोगा ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद कीं।

टीम को सूचना मिली कि गीता कॉलोनी, मोगा निवासी राजिंदरपाल प्रतिबंधित गोलियां बेचने का अवैध कारोबार करता है। वह इस समय मोगा शहर से गांव बुक्कनवाला को जाने वाले लिंक रोड पर दवाइयां लेकर खड़ा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर राजिंदरपाल को प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार कर लिया। राजिंदरपाल के तलाशी में 1950 गोलियां और 700 प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद किए। पूछताछ के दौरान राजिंदरपाल उर्फ सन्नी ने बताया कि वह ये नशीली गोलियां जसपाल सिंह को सप्लाई करने वाला था। इस पर पुलिस ने जसपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जसपाल सिंह उर्फ जस्सी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।