मनीगाछी, दरभंगा (बिहार)। लाइसेंस के बिना चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की दवाएं जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई सकरी स्टेशन रोड स्थित एक दवा दुकान पर की गई।

यह है मामला

पीएचसी प्रभारी डॉ. सुप्रिया ने बताया कि गुप्त शिकायत मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई और सकरी स्टेशन रोड स्थित एक बगैर नाम के मेडिकल स्टोर पर दबिश दी गई। जांच के दौरान पता चला कि यह दुकान डॉ. आरके यादव के नाम से कृष्णचंद्र यादव द्वारा संचालित की जा रही थी। जांच के दौरान दुकानदार किसी भी दवा का बिल टीम को नहीं दिखा पाया।

दवा दुकानदार के पास स्टोर चलाने संबंधी न तो कोई दस्तावेज थ और न ही इसके लिए आवेदन ही किया गया था। इसके चलते टीम ने मेडिकल स्टोर से सभी दवाएं जब्त कर ली। आरोपी दवा दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया है।

ये रहे टीम में शामिल

छापेमारी टीम में रक्षित केंद्र दरभंगा के उपाधीक्षक, बीपीआरओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, ड्रग निरीक्षक मितुवाला समेत तीन अन्य ड्रग निरीक्षक शामिल रहे।