गया (बिहार)। अवैध मेडिकल स्टोर पर रेड कर हजारों की दवाएं जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई औषधि विभाग की टीम ने एक दवा दुकान पर की। दवा दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
यह है मामला
सहायक औषधि नियंत्रक विजय कुमार ने बताया कि अवैध मेडिकल स्टोर के संचालन की गुप्त सूचना मिली थी। इसके चलते औषधि निरीक्षकों की एक टीम गठित की गई। इस टीम ने जिले के कोंच थाना क्षेत्र के आंती बाजार में दबिश दी। यहां शाहनवाज आलम उर्फ नेयाज आलम की दवा दुकान पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान पता चला कि स्टोर को बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था।
इसके चलते टीम ने मौके से हजारों रुपए की दवाएं जब्त की। कफ सिरप के सैंपल को भी जांच के लिए लिया गया है। इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक शाहनवाज आलम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। छापामार टीम में ड्रग इंस्पेक्टर शशि भूषण, कुमार सिन्हा और सुनील कुमार शामिल रहे।