एटा। लाइसेंस के बगैर चल रहे मेडिकल स्टोर पर दवाएं सीज करने का मामला सामने आया है। अलीगंज रोड पर मंडी समिति के पास एक मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। औषधि विभाग की टीम ने यहां दबिश देकर दवाएं सीज कर दीं।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक अनुरोध कुमार ने बताया कि मंडी समिति के पास विनयकांत के मेडिकल स्टोर की शिकायत मिली थी। इसकी जांच के लिए टीम गई तो बिना लाइसेंस के दवा का संचालन पाया गया। टीम ने मौके पर लगभग 25 हजार रुपये की 40 प्रकार की दवाओं को सीज कर दियाा। संदिग्ध प्रतीत होने वाली दो दवाओं की जांच के लिए सैंपल भी लिए गए हैं।