कोलकाता। नशीली दवा कफ सिरप के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार किया गया है। यह सफलता नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)को मिली है। कोलकाता से पकड़े गए तस्कर का नाम गौतम मंडल बताया गया है। आरोपी तस्कर कोडीन आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) की भारी मात्रा में बोतलों की जब्ती में भी वांछित था।

एनसीबी के अनुसार, बांग्लादेश को भेजे जाने वाले कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी में गौतम मंडल को गिरफ्तार किया। यह तस्कर एनसीबी कोलकाता के जीबीसीएस (ब्रांड नाम फेंसेडिल) की 14,998 बोतलों की जब्ती के मामले में काफी दिनों से वांछित था। आरोपी तस्कर पर करोड़ों रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के संबंध में डीआरआइ के तीन ज्ञात मामले दर्ज हैं।

एनसीबी कोलकाता के मामले में जब्त किये गये सीबीसीएस उत्तर प्रदेश से मंगाये गये थे। इनकी तस्करी बांग्लादेश में होने वाली थी। फिलहाल आरोपी तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है।