हैदराबाद (तेलंगाना)। फार्मा सिटी में निवेश के लिए छह दवा कंपनियों के साथ एमओयू किया गया है। यह समझौता तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के फार्मा सिटी में विनिर्माण और अनुसंधान सुविधाएं स्थापित करने के लिए प्रमुख दवा कंपनियों के साथ किया है।
इन फार्मा में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अरबिंदो फार्मा, ग्लैंड फार्मा, हेटेरो, लॉरस लैब्स और एमएसएन लैब्स के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने कुल मिलाकर 5,260 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे 12,490 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद जताई गई है।
जानकारी अनुसार इन परियोजनाओं के लिए आवश्यक भूमि की पहचान कर ली गई है और अगले चार महीनों के भीतर कंपनियों को सौंप दी जाएगी।
गौरतलब है कि यह विकास फार्मा सिटी को फार्मास्युटिकल विनिर्माण और अनुसंधान के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। वहीं राज्य की अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में इसके योगदान को बढ़ाएगा।