हरलाखी (बिहार)। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर तैनात पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवानों ने विशेष गस्ती के दौरान भारतीय क्षेत्र में की है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के धनुषा जिला के जनकपुरधाम निवासी मो सलामत दर्जी के रूप में हुई है।

जब्त प्रतिबंधित नशीली दवाइयों में ट्रीप्रोलीडीन कप सीरप 1 सौ एमएल की 10 बोतलें, कफ लिंकट्स 1 सौ एमएल की 20 बोतलें, नाइट्राजेपाम टेबलेट आईपी 10 एमजी, नाइट्रोवेट् 58 टैबलेट, स्पास्मो प्रोक्सिवोन प्लस 48 कैप्सूल आदि शामिल हैं।

यह है मामला

एसएसबी कार्यालय के अनुसार तस्कर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर प्रतिबंधित नशीली दवाई लेकर भारत से नेपाल जा रहा था। एसएसबी जवानों ने संदेह होने पर उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी में प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद की गई। एसएसबी ने दवाई व मोटरसाइकिल के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और हरलाखी थाने के हवाले कर दिया। कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिये विशेष अभियान जारी है।