मध्यप्रदेश। दवा कंपनी के खर्चे पर विदेश घूमने वाले 15 डॉक्टरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। अब ये डाक्टर आगामी छह महीने तक मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे।

यह है मामला

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने मध्यप्रदेश के 15 डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की है। दवा कंपनी इंटास फार्मा ने इन्हें विदेश यात्रा कराई है। स्वास्थ्य अधिकार मंच की शिकायत पर इन डाक्टरों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। एमसीआई ने दवा कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

स्वास्थ्य अधिकार मंच ने यात्रा से संबंधित दस्तावेज भी एमसीआई को सौंपे थे। इस पर संज्ञान लेते हुए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने यह कार्रवाई की है।

इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई

एमसीआई ने जिन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है उनके नाम इस प्रकार हैं। इंदौर के डॉ. अभय भागवत, डॉ. वृशाली नाडकर्णी, डॉ. श्रीकांत रेगे, डॉ. अतुल तापडय़िा, डॉ. धनराज पंजवानी, डॉ. जयश्री तापडय़िा, ग्वालियर के डॉ. अतुल सहाई, डॉ. श्वेता सहाई, जबलपुर के डॉ. आलोक अग्रवाल, उज्जैन के डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, डॉ. राजेश मुल्ये डॉ. नरोत्तम वाष्या, डॉ. प्राची सक्सेना, डॉ. हर्ष सक्सेना और डॉ. स्वाति मुल्ये।