अलीगढ़ (उप्र)। ब्रेन कैंसर की नई दवा ईजाद की गई है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के इंटरडिसिप्लीनरी ब्रेन रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने ब्रेन कैंसर की नई दवा खोजी। ब्रेन कैंसर के इलाज के लिए बनी दवा ‘एआरएसएच-क्यू’ को पेटेंट कराया गया है।
अब इसका चूहे पर क्लीनिकल ट्रायल होगा। इसके बाद मानव पर क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा। शोध टीम का कहना है कि यह दवा दूसरी दवाओं से काफी प्रभावी होगी। एआरएसएच-क्यू से ब्रेन कैंसर कोशिकाओं को कंट्रोल करने में बेहतर रिजल्ट मिला है।
विशेष रूप से उन स्टेम कोशिकाओं को जो रेडिएशन और कीमोथेरेपी के लिये प्रतिरोधक होती हैं।
बताया गया कि शोधकर्ताओं द्वारा विकसित ब्रेन कैंसर के लिए नई दवा को भारत सरकार ने पेटेंट प्रदान कर दिया है। यह यौगिक उक्त केंद्र और एप्लाइड केमिस्ट्री विभाग के सहयोग से डेवलप किया गया है।
शोधकर्ताओं के अनुसार एक ऐसी दवा डेवलप करनी थी, जो वर्तमान मानक कीमोथेरेपी दवा, टेमोजोलोमाइड से अधिक प्रभावी हो। काफी रिसर्च करने के बाद एआरएसएच-क्यू का विकास किया, जिसने प्रारंभिक परीक्षणों में असाधारण परिणाम दिए।