कार में भ्रूण जांच करने वाला गिरोह दबोचा

फतेहाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने कार में भ्रूण जांच करने वाले एक गिरोह को दबोचा है। इस घटना में मुख्य आरोपित एएनएम मौके से फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में भ्रूण जांच करने के लिए एक गिरोह सक्रिय है। इसी मामले को लेकर फतेहाबाद की स्वास्थ्य विभाग ने उप सिविल सर्जन डॉक्टर गिरीश, डॉक्टर संगीता, थाना प्रभारी बिमला, सीआईए पुलिस के नेतृत्व में एक टीम गठित की। सबसे पहले टीम रतिया गई। रतिया में वहां एएनएम मनजीत कौर मिली। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि यही एएनएम इस गिरोह में शामिल है। इसके बाद एक डिकॉय महिला को मनजीत कौर के पास भेजा। जिसके बाद मनजीत कौर ने कहा कि उसे पंजाब के बरनाला में जाना पड़ेगा। वहां पर एक क्लीनिक है जहा उसकी जांच होगी । इसके बाद डिकॉय मनजीत कौर के साथ कार में बैठकर पंजाब के बरनाला पहुंच गई। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उसके पीछे लगी हुई थी।
Advertisement