क्लीनिक पर रेड कर सैंपल की दवाइयां जब्त की

गुना। प्रशासन की एक टीम ने गुना शहर में रपटा स्थित एक क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में सैंपल की दवाइयां जब्त की हैं। बरामद दवाओं की कीमत लाखों रुपए बताई गई है। फिलहाल क्लीनिक को सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन को कई दिनों से एमआर द्वारा सैम्पल की दवाएं ग्रामीण क्षेत्र में बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर एसडीएम शिवानी रायकवार के नेतृत्व में प्रशासन की एक टीम ने रपटा रोड पर डॉ. वीरेन्द्र जैन के क्लीनिक पर छापा मारा। जांच के दौरान यहां बड़ी मात्रा में दवाइयां मिलीं, जिनके बारे में डॉक्टर के पास कोई जवाब नहीं मिला।
टीम के अनुसार डॉक्टर के पास दवाइयां बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था। इनके यहां जो दवाएं मिली हैं, उनमें से सैंपल और एक्सपायरी दवाएं भी मिली हैं। छापमार टीम में एसडीएम शिवानी रायकवार, नायब तहसीलदार सोनू गुप्ता, ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम बट्टी शामिल रहे। इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि डॉ. वीरेन्द्र जैन क्लीनिक और उनके लडक़े जम्मू द्वारा बगैर लाइसेंस के दवाओं का कारोबार किया जा रहा था। क्लीनिक पर बड़ी मात्रा में दवाएं मिलना आपत्तिजनक है। फिलहाल इनकी गणना की जानी है। इसके लिए दवाओं के गोदाम को सील कर दिया है। पता चला है कि एमआर द्वारा सस्ते दामों पर इनको दवाएं बेची जा रही थीं। कई कमरों में दवाएं भरी मिलीं हैं।

Advertisement