एमआरपी से ज्यादा कीमत पर इंजेक्शन बेचने पर अस्पताल में रेड

आगरा। औषधि विभाग की टीम ने स्थानीय प्रज्ञा हास्पिटल में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर रेड कर एमआरपी से कई गुणा ज्यादा कीमत पर इंजेक्शन बेचने का मामला पकड़ा है। टीम ने यहां से 20 हजार रुपये की दवाएं भी जब्त कर अस्पताल संचालक को नोटिस दे दिया गया है। औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि हास्पिटल में भर्ती मरीज के तीमारदार ने 100 रुपये के इंजेक्शन को 500 रुपये में बेचने की शिकायत दी थी। इस पर प्रज्ञा हास्पिटल बोदला सिकंदरा रोड पर टीम ने छापा मारा। यहां प्रथम तल पर बिना नाम का मेडिकल स्टोर संचालित मिला। हास्पिटल संचालक राहुल पाल मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिखा सके। दवाओं के बिल भी नहीं दिए जा रहे थे। टीम ने यहां से एंटीबायोटिक इंजेक्शन, हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने के इंजेक्शन सहित प्रसव कराने के लिए इस्तेमाल होने वालीं करीब 20 हजार रुपये की दवाएं मिलीं। इन्हें जब्त कर लिया गया है। हास्पिटल संचालक को नोटिस दिया है, लाइसेंस और दवाओं का बिल न दिखाने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Advertisement