बिना लाइसेंस चल रहा था मेडिकल स्टोर, 72 हजार की दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार

बलिया। सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश औषधि निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रही दवा को बंद कराते हुए लगभग 72 हजार रुपये की दवाओं के सहित एक व्यक्ति को पकड़ लिया। औषधि विभाग की छापामारी की सूचना मिलते ही गोंठाईं, नगरा बाजार सहित अन्य बाजारों के दवा विक्रेताओं में अफरा तफरी मच गई।

बताया कि नगरा क्षेत्र से किसी ने सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को शिकायती पत्र भेज कर बताया था कि गोसाईं चट्टी पर बिना लाइसेंस की दवा दुकान का संचालन किया जा रहा है। औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप सोमवार को वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पांडेय के साथ नगरा थाना क्षेत्र के गोसाईं चट्टी पर पहुंचे। चट्टी पर एक गुमटी में नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बिना लाइसेंस के अवैध रूप से दवाओं की बिक्री करते हुए पकड़ा गया।

औषधि निरीक्षक डा. मोहित कुमार दीप ने दवाओं को जब्त करने के साथ ही चार दवाओं के नमूने लिए। इन दवाओं को राजकीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। दुकान संचालक के खिलाफ एडीजे-7 आजमगढ के यहां मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

 

Advertisement