दवा फैक्ट्री में ड्रग इंस्पेक्टर व एसटीएस ने मारा छापा, करोड़ो की नकली दवा की मिली थी सूचना

मेरठ। नकली दवा की सूचना मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर व एसटीएस ने एक दवा कंपनी पर छापा मारा है। टीपी नगर थाना क्षेत्र की गुप्ता कालोनी स्थित एक दवा फैक्ट्री में ड्रग इंस्पेक्टर व एसटीएस ने करोड़ों की नकली दवा की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेकर थाने लाई। छानबीन में निकल कर आया कि सभी दवा असली हैं। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया।

ड्रग इंस्पेक्टर व एसटीएफ को सूचना मिली कि गुप्ता कालोनी स्थित एक दवाई फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों की करोड़ों रुपये की नकली दवा बनाई जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर व एसटीएफ ने तुरंत ही वहां छापेमारी की। वहां से फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेकर थाने लाई। जब ड्रग इंस्पेक्टर व एसटीएफ ने जांच की तो सभी दवाई सही मिली। एसटीएफ ने कंपनी मालिक को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया। टीपी नगर थाने के इंचार्ज विवेक शर्मा ने बताया कि सभी दवाइयां उसी कंपनी की मिली, इसलिए कंपनी मालिक को छोड़ दिया गया।

Advertisement