देशभर में घटे कोरोना के मामले, जानिए आज आए कितने केस

कोरोना के मामले देश भर में कम हो रहे हे, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आज शुक्रवार को देश में पिछले 24 घंटों में 14,348 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 805 लोगों की मौत हो गई। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटों में 13,198 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट 98. 19 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

देश का सक्रिय केसलोड 1,61,334 है, जो 244 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम है, जो वर्तमान में 0. 47 प्रतिशत है और यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
पिछले कुछ समय केरल कोरोना को लेकर चिंता का विषय बन गया था, अब वहां भी मामले कम आ रहे हैं। केरल के राज्य मीडिया बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 93 मौतें हुईं। राज्य सरकार पूरे देश में टीकाकरण अभियान को लगातार तेज कर रही है। पिछले 24 घंटों में 49,09,254 टीकाकरण खुराकें दी गईं, जो पिछले दिन की तुलना में 11,558 अधिक है।

वहीं बता दें कि वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि भारत बायोटेक डब्ल्यूएचओ से अप्रुवल मिलने की प्रकिया जल्द पूरी कर लेगा। देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 104. 82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 74,33,392 डोज भी शामिल हैं।

Advertisement