अब झोलाछाप डॉक्टरों का होगा इलाज, चलेगा अभियान, होगी जब्ती की कार्रवाई

डॉक्टर
Concept image

डंगूरपूर : राजस्थान में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के लिए विभाग अभियान चलाने जा रहा है। मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर अब बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों 2 ऐसे ही झोलाछाप के खिलाफ अभियान चलाया गया था।

डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में कई नीम हकीमों ने अपनी दुकान खोल ली है। बिना डिग्री दवाखाने खोलकर मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है।

डिग्री के बिना इलाज कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ करने वाले नीम हकीम झोलाछाप के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाएगा।

फर्जी नीम हकीमों पर छापेमार कार्रवाई कर दवाइयां जब्त कर उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा।
सीएमएचओ ने बताया कि नीम हकीमों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिले के सभी ब्लॉक सीएमएचओ को निर्देश दिए है। प्रशासन, पुलिस विभाग के साथ मिलकर भी जॉइंट अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement