टीएमएच के वर्किंग मॉडल को दोहराएगी KSSCI

KSSCI

लखनऊ : कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट (KSSCI) मुंबई में टाटा मेमोरियल अस्पताल (TMH) के कामकाज के मॉडल को दोहराने की योजना बना रहा है।

काम करने के टीएमएच मॉडल को सीखने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इसे केएसएससीआई में दोहराया जा सके।
टीएमएच के निदेशक और उपनिदेशक को केएसएससीआई के शासी निकाय का सदस्य बनाया जाएगा। जल्द ही इस आशय का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, केएसएससीआई की एक टीम वहां के कामकाज और राजस्व सृजन के मॉडल का अध्ययन करने के लिए टीएमएच का दौरा करेगी। केएसएससीआई के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा कि दोनों पक्ष उचित कामकाज के लिए एक-दूसरे के संस्थान का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा, यह एक बड़ा संस्थान है, जिसमें कैंसर मरीजों के लिए 734 बिस्तरों की क्षमता है। इसका उद्देश्य दूसरे चरण में बिस्तर क्षमता को बढ़ाकर 1,250 करना है।

उन्होंने आगे कहा, स्थिति का आकलन करने के बाद, हमने प्रशिक्षित डॉक्टरों को तैनात करने और व्यवस्था को मरीजों के लिए उचित बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।

Advertisement