खाद्य सामग्रियों पर अब नहीं लिख सकेगें Best Before

नई दिल्ली

सरकार ने खाद्य सामग्रियों के उपयोग को लेकर भ्रम की स्थिति को समाप्त करने के लिए पैकट पर दर्ज बेस्ट बिफोर  की जगह वस्तुओं के निर्माण तथा उसके इस्तेमाल की अंतिम तिथि को स्पष्ट रूप से अंकित करने का निर्देश दिया है। खाद्य ए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मंत्रालय ने इस संबंध में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं संरक्षा मानक प्राधिकरण एफ.एस.एस.ए.आई.को एक पत्र भेजा है ।

उन्होंने कहा कि खाने योग्य वस्तुओं में बेस्ट बिफोर की नीति नहीं चलेगी और कम्पनियों को वस्तुओं के निर्माण तथा उसके उपयोग की अंतिम तिथि को स्पष्ट रूप से अंकित करना ही होगा । बेस्ट बिफोर लिखने के कारण उपभोक्ता अदालतों में भी कई समस्यायें पैदा होती थी ।

Advertisement