नई दिल्ली। भारतीय जेनरिक दवाओं पर अमेरिका अभी टैरिफ नहीं लगाएगा। इससे भारतीय दवा निर्माताओं को राहत मिली है। अमेरिका ने जेनेरिक दवा आयात पर टैरिफ लगाने की योजना को फिलहाल टाल दिया है। भारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में जेनेरिक दवाओं के लगभग 50 प्रतिशत का उत्पादन करती हैं। इससे लाखों अमेरिकियों को भी राहत मिली है। जो स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भारत से आयातित जेनेरिक दवाओं पर निर्भर रहते हैं।
यह है मामला
ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वह विदेशी जेनेरिक दवाओं पर शुल्क लगाने की योजना नहीं बना रहा है। ये भारत के लिए राहत भरी खबर है। देश से भारी मात्रा में ऐसे दवाओं का निर्यात अमेरिका को किया जाता है। इसके साथ ही इन रिपोर्ट्स के बाद फार्मा स्टॉक्स भी फोकस में हैं।
ट्रंप प्रशासन ने कई दवा उत्पादों पर शुल्क लगाने का ऐलान किया था। ये 100 फीसदी टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू होने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ट्रंप ने अपने इस ऐलान में जेनेरिक दवाओं का जिक्र नहीं किया था। ट्रंप ने फाइनली शुल्क लगाने में देरी की। व्हाइट हाउस के इस फैसले से दवा कंपनियों के साथ बातचीत करने का और मौका मिलेगा।