मथुरा (उप्र)। नकली दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। औषधि विभाग ने दवा विक्रेताओं के साथ ही कंपनियों को भी नोटिस भेजकर दवा के बारे में रिपोर्ट मांगी है।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने पिछले दिनों वृंदावन के प्रशांत मेडिकल, टाउनशिप स्थित गुप्ता मेडिकल एवं कोसी में संचालित बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर से दवाओं के सैंपल लिए थे। इनकी जांच रिपोर्ट में एक दवा नकली एवं तीन दवा के सैंपल फेल आए हैं।

जांच रिपोर्ट के आधार पर औषधि विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने संबंधित दवा दुकानदारों को नोटिस भेजकर दवा के बिल, क्रय-विक्रय की जानकारी मांगी है। प्रेम पाठक ने बताया कि उक्त बैच नंबर की दवा बाजार से वापस मंगाने को भी कहा है। इसके अलावा, आर्याटेक लाइफ सांइस देहरादून, आज्ञा बायो टेक प्रालि हरिद्वार, बीके लाइफ साइंस गुजरात एवं हनुकैम लैबोरेटरी सोलन हिमाचल को भी नोटिस भेजे हंै। दवा के बारे में कंपनियों से भी रिपोर्ट मांगी जा रही है।