गुवाहाटी (असम)। प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप की 37 हजार बोतलों का निपटान किया गया है। ये प्रतिबंधित फेंसिडाइल कफ सिरप की 37,000 बोतलें असम एसटीएफ ने बाहरी इलाके पानीखैती इलाके में जब्त की थी।
यह है मामला
असम पुलिस के सीपीआरओ प्रणव ज्योति गोस्वामी ने बताया कि पुलिस की ड्रग डिस्पोजल कमेटी एसटीएफ , असम ने मेसर्स फ्रेश एयर वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज पानीखैती में 37 हजार प्रतिबंधित एनडीपीएस बोतलों का निपटान किया। एसटीएफ ने मार्च 2023 से नवंबर 2024 के बीच लगभग 800 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए और 325 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।
गोस्वामी ने कहा कि असम के सीआईडी के एसपी (जोन-1) सुधाकर सिंह की अध्यक्षता वाली ड्रग्स निपटान समिति, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, स्वास्थ्य के संयुक्त निदेशक और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रतिनिधि शामिल हैं, ने 37 हजार बोतलों में प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप का निपटान किया है। इनमें से प्रत्येक में 100 मिलीलीटर की मात्रा है, जो कुल 3,700 लीटर है। इन एनडीपीएस वस्तुओं का कुल बाजार मूल्य 70 लाख रुपये है।