मीरापुर, मुज़फ्फरनगर (उप्र)। एक्सपायरी दवाइयां मिलने पर कई नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर को सील करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रशासन ने मुज़फ्फरनगर में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया। लंबे समय से इनकी अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। इसके चलते एसडीएम सुबोध कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने सबसे पहले भूम्मा रोड स्थित न्यू भारत नर्सिंग होम पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि नर्सिंग होम में भारी अव्यवस्था और अनियमितताएं थी। संचालक आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके कारण इसे सील कर दिया गया। इसके बाद टीम शिफा मेडिकल अस्पताल पहुंची, जहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती पाए गए। इनमें प्रसव के लिए लाई गई महिलाएं भी शामिल थी। अस्पताल संचालक कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। अनियमितताओं के चलते इसे भी सील कर दिया गया।

अगला निरीक्षण पड़ाव चौक पर स्थित डॉ. के.पी. सिंह के क्लीनिक पर किया गया। प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही डॉक्टर मौके से फरार हो गया। टीम ने जब क्लीनिक की दवाइयों की जांच की, तो पाया गया कि 80 प्रतिशत दवाइयां एक्सपायरी थीं। ऐसे गंभीर उल्लंघन के कारण क्लीनिक को भी सील कर दिया गया। इसी दौरान पड़ाव चौक पर संचालित पाविका मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई।

स्टोर में बड़ी संख्या में एक्सपायरी दवाइयां मिलीं। संचालक से जब कागजात मांगे गए, तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस वजह से मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही से कस्बे में हडक़म्प मचा रहा तथा इस दौरान सभी मेडिकल स्टोर संचालक, डाक्टर्स व अस्पताल संचालक अपने अपने संस्थान बंद कर फरार हो गये।